गोंडा, NOI : गौरासिंहपुर गांव में ईसाई मिशनरी के सदस्यों पर मतांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पांच को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

 ग्राम तरहटा के राजू तिवारी ने पुलिस से शिकायत की थी। कहा था कि डा.नरेश, हैप्पी, राजिंदर, विष्णु, मिथिलेश, सुरेश व लालमोहन लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। तरह-तरह का भय व लालच दिखाकर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव भी बनाते हैं। बताया गया कि रविवार को ग्राम गौरासिंहपुर के प्यारेलाल के यहां एकत्र होकर वे ग्रामीणों के ऊपर ईसाई धर्म स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि भंभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ल ने बाराबंकी दरियाबाद के शिवदयाल, श्रावस्ती के पूरे गंगाराम के विजय कुमार राजभर, बहराइच के मुर्तिहा के हंसनाथ, गौरासिंहपुर गांव के मिथिलेश व सुरेश को गिरफ्तार किया है। शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement