कानपुर, NOI : अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने की खबर मिलते ही यात्रा पर गए शहर के श्रद्धालुओं के स्वजन बेचैन हो उठे। दर्शन करने पहुंचे लोगों को उनके अपने फोन मिलाते रहे। फोन न लगने पर मैसेज भेजकर हालचाल पूछते रहे। लोगों की सांसे तब तक तेज रहीं जब तक उनके मैसेज व काल का जवाब नहीं आ गया।

 जैसे ही जवाब आया कि सब ठीक है, वैसे ही प्रियजनों ने हाथ जोड़कर बाबा बफार्नी के उद्धघोष लगाना शुरू कर दिया। वहीं, अमरनाथ में सुरक्षित रहे श्रद्धालुओं ने परिवार और दोस्तों से बातचीत के दौरान वहां का आंखों देखा मंजर बयां किया।

बाबा बफार्नी के दर्शन कर दोस्तों के साथ नीचे उतरा ही था कि बदल फट गए। इस त्रासदी में कई लोगों की जान चली गई। लोगों में खौफ साफ दिख रहा था। सब इधर-उधर भाग रहे थे। मुझे तो बाबा बफार्नी ने बचाया है, मेरा छोटा भांजा राजा और तीन दोस्त दूसरी जगह रह गए। हांलाकि वे भी सुरक्षित हैं। -शिव कुमार सिंह, दबौली 

बाबा के दर्शन करने के बाद लंगर में प्रसाद चखा। बाहर आया तो बर्फीला पानी धीरे-धीरे गिरता देख मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। कुछ ही देर में बादल फट गया। मंजर बहुत खौफनाक था। मैं और मेरे साथ रहे चार लोग सुरक्षित हैं, जबकि तीन लोग शंटी, राहुल और राजा भागकर दूसरे कैंप में जाकर रुके हैं। -अंकित त्रिपाठी, बर्रा-तीन

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement