कानपुर, NOI : श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व परमट मंदिर के महंत स्वामी श्याम गिरि का पार्थिव शरीर के श्रद्धालुओं केदर्शन के लिए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख बाजारों में होकर निकली। इसके बाद पार्थिव शरीर को कानपुर लाया गया। यहां भैरव घाट जूना अखाड़ा में साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि दी।
 
यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी, जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव महेश पुरी, श्री महंत देवानंद सरस्वती, कोठारी महाकाल गिरि, श्री महंत हीरा भारती, श्रीमंत पशुपति सिंह ने किया।

हरिद्वार से 30 से भी अधिक संत यहां आएं। अंतिम विदाई देने वालों में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री कैलाश केसवानी, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विनीत जोली, विजय शर्मा, गोपाल तलवार, वेद प्रकाश, ट्रेवेल्स एसोसिएशन के नंद किशोर आदि शामिल रहे। 

आज दी जाएगी भू-समाधि, बंद रहेगा परमट मंदिर
जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने बताया कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्याम गिरि को मंगलवार सुबह कानपुर में प्राचीन मंदिर बाबा घाट स्थित समाधि स्थल पर भू-समाधि दी जाएगी। जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारी और अखाड़े के पंच परमेश्वर उपस्थित रहेंगे। इससे पहले शव परमट मंदिर ले जाया जाएगा। यहां से शोभायात्रा निकाली जाएगी। पूरे इलाके में भ्रमण करते हुए यात्रा दोपहर करीब दो बजे बाबा घाट पहुंचेगी। वहीं, मंदिर प्रशासन ने मंगलवार को भी पट बंद करने का निर्णय लिया है। बुधवार सुबह मंदिर खुलेगा। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement