कानपुर, NOI : कानपुर में ठंड से हो रही हार्ट और ब्रेन अटैक से मौतों के बाद निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। सोमवार देर रात तक के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में निमोनिया से 5 लोगों की मौत हो गई। वायरल संक्रमण फैलने की वजह से निमोनिया हो रहा है और रोगी शॉक में जा रहे हैं। संक्रमण फैलने के चलते रोगियों में ब्लड प्रेशर तेजी से गिर रहा है और मौत का कारण बन रहा है।

इलाज के दौरान 5 निमोनिया पेशेंट की मौत
हैलट में निमोनिया से पांच रोगियों की मौत हो गई। इनमें चकेरी के बिंदेश्वरी (55), चौबेपुर के राघवेंद्र (59), कल्याणपुर के किशोर (35), जाजमऊ के राशिद (55) और आजादनगर के संदीप (49) हैं। इनको वायरल संक्रमण के बाद सेप्टीसीमिया हो गया था। सेप्टीसीमिया रोगियों को अलग-अलग अस्पतालों में लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement