ठंड में बढ़ा निमोनिया वायरल संक्रमण से फैल रहा, रोगियों के शॉक में जाने से अचानक गिर रहा बीपी | NOI
कानपुर, NOI : कानपुर में ठंड से हो रही हार्ट और ब्रेन अटैक से मौतों के बाद निमोनिया का खतरा बढ़ गया है। सोमवार देर रात तक के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में निमोनिया से 5 लोगों की मौत हो गई। वायरल संक्रमण फैलने की वजह से निमोनिया हो रहा है और रोगी शॉक में जा रहे हैं। संक्रमण फैलने के चलते रोगियों में ब्लड प्रेशर तेजी से गिर रहा है और मौत का कारण बन रहा है।
इलाज के दौरान 5 निमोनिया पेशेंट की मौत
हैलट में निमोनिया से पांच रोगियों की मौत हो गई। इनमें चकेरी के बिंदेश्वरी (55), चौबेपुर के राघवेंद्र (59), कल्याणपुर के किशोर (35), जाजमऊ के राशिद (55) और आजादनगर के संदीप (49) हैं। इनको वायरल संक्रमण के बाद सेप्टीसीमिया हो गया था। सेप्टीसीमिया रोगियों को अलग-अलग अस्पतालों में लाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments