शहरवासियों ने मनाई छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती | NOI
समता मूलक समाज के प्रेणता, आरक्षण के जनक नारी उद्धारक लोक राजा राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज की भव्य जयंती के पूर्व दिवस पर दिनांक दिन रविवार को शोभा यात्रा का आयोजन भारतीय कुर्मी महासमाज एवं अन्य सहयोगी संगठन अखंड कुर्मी एकता परिवार, अम्बेडकर महासभा, कुर्मी स्वाभिमान महासंघ, अखिल भारतीय उपेक्षित महासंघ द्वारा किया गया। शोभा यात्रा का शुभारम्भ पूर्व पार्षद श्री परमेश्वर दयाल कनौजिया जी (व्यापर मंडल अध्यक्ष आईआईटी गेट), श्री अमित कनौजिया बिल्लू जी, पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद पति संजय बाथम जी ने शोभा यत्र का शुभारम्भ झंडी दिखाकर किया। शोभा यात्रा बैरी, बिठूर रोड से प्रारम्भ होकर दयानन्द विहार, इंद्रा नगर रोड से होते हुए कल्याणपुर से निकल कर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपूर के प्रागण में पहुंची कानपुर शहर के अन्य स्रोतों से आयी हुई यात्रायें पटेल चौक (सचान गेस्ट हाउस) बर्रा से चलकर आई हुई सभी शोभा यात्रायें में सर्व समाज के आये हुए जान एवं विश्वविधालय के कुलपति सहित सभी ने राजश्री छत्रपति शाहू जी महाराज की विशाल प्रतिमा पर पुष्पांजलि, माल्यापर्ण अर्पित कर शोभा यात्रा समाप्त हुई धीरेन्द्र पटेल उर्फ़ धीरू भाई पटेल(उपाध्यक्ष भारतीय कुर्मी महासभा) नागेंद्र कुमार सिंह कनौजिया (राष्ट्रीय संयोजक) अखिल भारतीय बहुजन महासभा कानपुर अमित पटेल रामपाल सिंह संजय पटेल चमन पटेल रामहरि विवेक पालीसर रिंकू नेता, पेंटर नेता, जीतेन्द्र चौधरी बाबू मुखिया, प्रमोद पटेल, पप्पू भैया, पपौ बाबा सोनू कटियार, आकाश पटेल,संघर्ष दिवाकर, राजू नौशाद, विरेश पटेल, अनिल कटियार, रामेन्द्र कनौजिया, अवदेश कटियार एवं राजेंद्र कनौजिया (कोषाध्यक्ष व्यापर मंडल आई आई टी गेट), प्रवीण कटियार, सुशील कटियार (बिल्हौर), धर्म राज सचान (सरंक्षक व्यापर मंडल आईआईटी गेट),
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments