कानपुर में रावतपुर थाना क्षेत्र  के आनंदनगर में प्रेमिका से नाराज हिमांशु सिंह (22) ने अपने हाथ की नस काट वीडियो बनाया और मित्र को भेजकर घर से लापता हो गया। इसके बाद पनकी क्षेत्र में ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रावतपुर के आनंदनगर निवासी चंदन सिंह का बेटा हिमांशु सिंह रावतपुर क्रॉसिंग के पास एक गारमेंट शॉप में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह हिमांशु ने अपने कमरे में हाथ की नस काट ली। लहूलुहान हालत में घटना का पूरा वीडियो बना अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर भेज दिया।

इसके बाद परिजनों को बिना बताए वह घर से लापता हो गया। सुबह उसका दोस्त जब सो कर उठा, तो व्हाट्सएप पर भेजे गए हिमांशु के वीडियो को देख वह आनन-फानन में उसके घर पहुंचा। उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब कमरे में पहुंचे, तो वह गायब था।

पनकी रेलवे ट्रैक पर मिला एक युवक का शव
वहीं फर्श पर खून फैला मिला। जिस पर परिजनों ने रावतपुर थाने जाकर पुलिस को युवक के लापता होने की जानकारी देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच शुक्रवार को पनकी रेलवे ट्रैक पर एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की।

शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है
रावतपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि घर से निकले हिमांशु ने पनकी रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement