कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में मंगलवार को शंभुआ गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें रेलवे ओवरब्रिज से उतरकर स्कूल जा रहे साइकिल सवार भाई-बहन को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार, भरोसे पुरवा शंभुआ निवासी राकेश का इकलौता बेटा ऋषभ (5) बड़ी बहन कशिश (11) के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था। ऋषभ आंगनबाड़ी और कशिश पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आठवीं की छात्रा थी। रेलवे ओवरब्रिज से उतरते ही ट्रक दोनों को रौंदता हुआ भाग निकला।

ट्रक के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। साथ ही, हाईवे पर डिवाइडर और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

ट्रक को चालक समेत हिरासत में लिया
खडेसर चौकी प्रभारी घनश्याम लवानिया ने बताया कि साइकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने रौंद डाला है। ट्रक को चालक समेत पतारा के पास हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजन और ग्रामीण मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं। उनसे बातचीत कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement