कानपुर,NOI : कल्याणपुर में साइबर ठगों ने फर्जी लोन एप्लीकेशन एप की मदद से महिला का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद आरोपित उसकी फोटो वीडियो एडिट कर उसे प्रचलित करने की धमकी देकर बदनाम करने का डर दिखाकर एक लाख रुपये ठग लिए है। पीड़िता ने साइबर थाने के साथ साइबर हेल्प नंबर पर भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

कल्याणपुर निवासी महिला ने बताया कि किसी ने फर्जी लोन एप्लीकेशन के जरिए उसका मोबाइल हैक कर लिया। आरोपित उसकी फोटो एडिट करके उसे अश्लील बनाकर प्रचलित करने की धमकी दे रहे हैं। वह करीब एक लाख रुपये ले चुके हैं। महिला का कहना है कि आरोपित उसके गूगल पे में कुछ धनराशि भेजकर कहते हैं कि उसने लोन लिया और धमकी देते हैं। इतना ही नहीं उसके पास पाकिस्तान और बांग्लादेश के नंबरों से मैसेज आ रहे हैं।

पीड़िता का कहना है कि मामले को लेकर उसने साइबर थाने के साथ ही साइबर हेल्प नंबर पर भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि धमकी और आइटी एक्ट में रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। 


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement