NOI: अफगानिस्‍तान में तालिबान के कब्‍जे के बाद उसके लिए मंगलवार (आज) का दिन बेहद खास हो गया है। खास इसलिए क्‍योंकि अमेरिका ने अपने जवानों की वापसी की तय सीमा से एक दिन पहले ही काबुल को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही काबुल समेत अफगानिस्‍तान तालिबान के हवाले हो गया है। हालांकि, आज भी वहां से विदेशियों को बाहर निकालने की कवायद जारी रहेगी। अमेरिका के काबुल एयरपोर्ट से जाने के बाद तालिबान ने एयरपोर्ट पर अपना कब्‍जा स्‍थापित कर लिया है। उसके आतंकी काबुल एयरपोर्ट में हैं। 
 
आपको बता दें कि तालिबान के अफगानिस्‍तान पर कब्‍जे के बाद से इसको लेकर अन्‍य देशों का रुख काफी असमंजस भरा रहा है। रूस, चीन और तुर्की की इस दौरान तालिबान के साथ करीबी दिखाई दी है हालांकि इन्‍होंने भी तालिबान की भावी सरकार को स्‍वीकृति देने से फिलहाल इनकार कर दिया है। रूस साफ कर चुका है कि वो तालिबान की सरकार को फिलहाल को मान्‍यता नहीं देने वाला है। तुर्की से तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के संचालन के लिए तकनीकी मदद मांगी है। तुर्की ने भी तालिबान सरकार को मान्‍यता देने से मना कर दिया है। चीन ने भी तालिबान से बात की है लेकिन सरकार को मान्‍यता देने पर उसने भी हाथ खींच लिए हैं। हालांकि पाकिस्‍तान इन सबसे अलग है। उसका रुख भी बेहद स्‍पष्‍ट है। वो तालिबान की सरकार को मान्‍यता देनेका पहले से ही मन बना चुका है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement