नई दिल्ली, NOI: देश के कई हिस्सों में डेंगू ने कोहराम मचाया हुआ है। यूपी से लेकर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों के तमाम इलाके डेंगू और वायरल बुखार से जूझ रहे हैं। इन राज्यों में डेंगू के कारण कई मौतें भी दर्ज की गई हैं।

मेरठ में बिगड़े हालात, मलियाना में डेंगू के 42 मरीज मिलने से हड़कंप

शहरी क्षेत्र की कई पिछड़ी बस्तियों में डेंगू तेजी से सक्रिय हुआ। मलियाना स्वास्थ्य केंद्र में सबसे ज्यादा 42 मरीज मिले हैं। वहीं, रजबन-जयभीम नगर में 12-12 मरीज मिल चुके हैं। सर्विलांस सेल ने संक्रमण के स्थानीय कारणों पर रिपोर्ट शासन को भेजी है। स्‍थानीय प्रशासन डेंगू के बचाव के लिए हर तरह के प्रयास भी कर रहा है। डेंगू के खतरे से लोगों को आगाह किया जा रहा है।

कानपुर में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 130

कानपुर में छह और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 130 हो गया है, जिसमें से ग्रामीण अंचल के 103 और शहरी क्षेत्र के 27 मरीज हैं।

तुलसी और नारियल पानी का उपयोग होगा लाभकारी

डेंगू के लिए घरेलू नुस्खों में तुलसी का उपयोग काफी लाभकरी होता है। इसके अलावा नारियल का पानी भी काफी फायदेमंद रहता है। वहीं डेंगू के मरीज को पौष्टिक और संतुलित आहार देना बहुत आवश्यक है। डेंगू से बचने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखने की जरूरत है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement