काबुल आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने अपने 7,500 नगारिकों को अफगानिस्तान से निकाला
वाशिंगटन,NOI: अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने पिछले 24 घंटे में 7,500 अमेरिकन को वहां से निकाला है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त से अबतक अफगानिस्तान से 1,00,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। साथ ही बताया कि बीते दिन हुए आतंकी हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई है। बता दें कि अफगानिस्तान में 15 अगस्त के बाद से तालिबान कब्जे के बाद से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार दुनिया के तमाम मुल्क निकासी अभियान चला रहे हैं
अमेरिकी सैनिकों के सम्मान में 30 अगस्त तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा
इसके साथ ही व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी (Jen Psaki) ने कहा कि अफगानिस्तान के काबुल में आतंकवादी हमलों में मारे गए लोगों के सम्मान में 30 अगस्त की शाम तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा।इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका किसी भी हालत में इस महीने के अंत तक अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों को निकाल लेगा। साथ ही आतंकियों को चेताते हुए कहा है कि उन्हें इन मौतों की कीमत चुकानी होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि हम ये भूलेंगे नहीं, तुम्हें माफ नहीं किया जाएगा।।
उधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी काबुल हवाई अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह घटना अफगानिस्तान की जमीनी हालात की अस्थिरता को दर्शाती है। बता दें कि काबुल में अमेरिकी दूतावास की ओर से गत बुधवार की शाम को जारी एक अलर्ट में नागरिकों को सलाह दी गई थी कि वे एयरपोर्ट ना जाए। साथ ही जो लोग पहले से एयरपोर्ट के गेट पर मौजूद हैं, वे भी तत्काल वहां से चले जाएं। वहीं आस्ट्रेलिया ने भी अपने लोगों को एयरपोर्ट से दूर रहने की सलाह दी थी
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments